• Breaking News

    A business plan is a formal statement of business goals, reasons they are attainable, and plans for reaching them. It may also contain background information about the organization or team attempting to reach those goals.

    Vrydag 26 April 2019

    रोज़ाना पत्नी के सपने में आता था मरा हुआ पति और फिर एक दिन....

    बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बेहद हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक महिला की मौत हो जाने के बाद उसके पिता ने दावा किया है कि उसकी बेटी के सपने में उसका पति आता था, जो उससे साथ चलने की जिद किया करता था। इसी बात से तंग आकर महिला ने बुधवार रात विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिससे महिला की मौत हो गई । बता दें कि महिला के पति की दो महीने पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी।
    मामला बरेली जिले के नवाबगंज थाना इलाके का है। राममूर्ति ने अपनी बेटी राजरानी का विवाह पीलीभीत निवासी राम सिंह के साथ एक साल पहले हुआ था। किसी बीमारी के चलते लगभग दो महीने पहले उनके दामाद की मृत्यु हो गई। बुधवार रात राजरानी ने भी आत्महत्या करने के लिए विषाक्त खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। किन्तु उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम हाउस में उपस्थित मृतका के परिजनों ने बताया है कि दामाद की मौत के बाद राजरानी मायके आकर रहने लगी थी। किन्तु, पति की मौत से वह बुरी तरह से त्रस्त रहती थी।
    उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनकी बेटी अक्सर कहा करती थी कि पति उसके सपने में आता है और अपने साथ चलने के लिए कहता था। इस वजह से उनकी बेटी डरी और सहमी रहती थी। इसी तनाव में आकर उसने जहर खाकर ख़ुदकुशी कर ली। जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, किन्तु इलाज के दौरान उनसे दम तोड़ दिया।

    Geen opmerkings nie:

    Plaas 'n opmerking